एक झटके में ब्रिटेन के वित्तमंत्री का पद छोड़ने वाले ऋषि सुनक आखिर कौन हैं?

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने हाल ही में अपने पद से रिजाइन ​दिया है। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

ऋषि सुनक का मानना है सरकार जनता के प्रति सही ढंग से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही, गंभीर और सक्षमता से अपनी जिम्मेदारी निभए, लेकिन कई बार सरकारें ऐसा नहीं कर पाती।

अपनी एक अलग विश्वप्रसिद्ध पहचान रखने वाले सुनक की एक और पहचान है, दरअसल सुनक भारतीय दिग्गज कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति के दामाद भी हैं।

हाल ही में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को ब्रिटेन की एनुअल ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में शामिल किया गया था। दंपती 73 करोड़ पाउंड की जॉइंट प्रॉपर्टी के साथ इस लिस्ट में 222वें पायदान पर हैं। 

ब्रिटेन के साउथेम्प्टन, हैम्पशायर में 12 मई 1980 को जन्में 42 साल के सुनक का विवाह इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति की बेटी से हुआ था।

सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। वे इंफोसिस कंपनी में 0.93 फीसदी की शेयर होल्डर हैं। इस तरह वे 69 करोड़ पाउंड का मालकिना हक रखती हैं।

ऋषि सुनक मुख्य रूप से हिंदू पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता पंजाब के रहने वाले हैं। ऋषि के पिता का नाम यशवीर सुनक और माता का नाम उषा सुनक है। 

ऋषि सुनक विनचेस्टर कालेज, लिंकन कालेज, ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट (TCI) में शामिल होने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।

ऋषि सुनक को साल 2014 में, रिचमंड (यार्क) के लिए कंजर्वेटिव केंडिडेट के तौर पर चुना गया। इस सीट पर कंजरवेटिव पार्टी यहां 100 साल से काबिज है।

ऋषि सुनक एक नेता, वक्ता और एक सोश्यल वर्कर के तौर पर ब्रिटेन में खासी पहचान रखते हैं। यही वजह है कि ब्रिटेन की रॉयल फैमेली के प्रिंस चार्स्ल तक उनके मुरीद हैं।

Click Here