48 अरब से ज्यादा संपत्ति के बाद भी अकेले क्यों हैं हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज?

टॉम उन हॉलीवुड स्टार में शामिल हैं जिनकी गिनती मशहूर अभिनेताओं में होती है।

बढ़ती उम्र के बावजूद टॉम की फिल्मों का लोगों को आज भी बेसब्री से इंतजार रहता है।

लेकिन हॉलीवुड में उम्दा अदाकारी के बल पर पहचान बनाने वाले टॉम क्रूज की​ निजी जिंदगी उतनी सफल नहीं रही।

उनकी लव स्टोरी ​ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और वे आज भी अकेले हैं।

टॉम क्रूज के कई महिलाओं से अफेयर रहे‚ उन्होंने तीन-तीन शादियां की फिर भी वे वर्तमान में सिंगल पर्सन के तौर पर जीवन जी रहे हैं।

टॉम की पहली शादी 1987 में मिमी रोजर्स हुई जो तीन साल चली, फिर 1990 में टॉम ने निकोल किडमैन से शादी की जो 11 साल चली। साल 2005 में तीसरी शादी केटी होम्स से की। 2012 में ये शादी भी टूट गई।

टाॅम की नेटवर्थ की बात करें तो 620 मिलियन डॉलर है। यदि इसे भारतीय करेंसी के लिहाज से देखें तो टाॅम क्रूज 48 अरब 13 करोड़ 55 लाख 91 हजार रुपये की टोटल प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

टॉम क्रूज के कलेक्शन में उनका पसंदीदा ब्रांड पोर्श और ब्रेमोंट शामिल हैं। वे बुगाटी की   स्पोर्ट्स कार Veyron के भी मालिक हैं, इसकी कीमत लगभग 22,50,000 डॉलर बताई जाती है। 

Click Here