कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत बेहद नाजुक बनी हुई है।

राजू के सपोर्ट में लगे दो ऑक्सीजन सिस्टम में से अब सिर्फ एक लगाया गया है।

राजू श्रीवास्तव की पूरी फैमिली इस वक्त हॉस्पिटल में दिन-रात खड़ी है और दुनिया भर में फैन्स उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।

10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान Raju Srivastava ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे, जिसके बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़े और फिर पता लगा कि कार्डिएक अरेस्ट की वजह से ऐसा हुआ।

25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव पेशे से कॉमेडियन और अभिनेता हैं। उनका वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है।

राजू के पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव को बलाई काका कहा जाता था, क्योंकि वे एक कवि थे। उनकी मां सरस्वती श्रीवास्तव है। उनकी पत्नी शिखा हैं व दो बच्चे‚ बेटा आयुषमान और बेटी अंतरा हैं।

राजू ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में  करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया। 

मुंबई में कॉमेडियन बनने का सपना लेकर आए राजू ने तंगहाली का सामना भी किया। घर से भेजे पैसे मुंबई जैसे शहर में कम पड़ जाते थे। ऐसे में खर्च चलाने के लिए राजू ने ऑटो भी चलाया।

लेकिन राजू को असली पहचान स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। 

राजू ने टीवी धारावाहिकों जैसे शक्तिमान, बिग बॉस, कॉमेडी का महामुकाबला, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल आदि में भी अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाया।

स्टैंडअप कॉमेडी में राजू की सबसे मशहूर भूमिकाओं में गजोधर की भूमिका रही है। दरअसल, राजू के ननिहाल में गजोधर नाम का एक नाई था‚ जिससे राजू अपने बाल कटवाते थे। ये कैरेक्टर वहीं से लिया।

बहरहाल हम ईश्वर से कामना करते हैं कि राजू जल्द स्वस्थ होकर अपने चिरपरिचत हास्य अंदाज में अपने चाहने वालों को गुदगुदाने का सफर जारी रखें।

All Photo Credit: Getty Images

अगली स्टोरी में पढ़ें- अधूरे सच की तलाश में पंकज त्रिपाठी, जानिए कैसे अनसुलझी गुत्थी सुलझाएंगे

Click Here