पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना मैरी ट्रंप की हाल ही एक दुर्घटना में मौत हो गई।

चेकोस्लोवाकिया के गॉटवाल्डोव सिटी में पैदा हुई इवाना स्टडी के लिए अमेरिकी आई। फिर मॉडलिंग में कॅरियर शुरू किया। इसी बीच उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई। दोनों ने 1977 में शादी की थी।

इवाना ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप अपनी शादी के बाद 15 साल तक साथ रहे थे, लेकिन वैचारिक मतभेद के चलते दोनों का 1992 में तलाक हो गया।

इवाना हमेशा अपने बयानों के चलते मीडिया की सुर्खियों में रहीं।

ट्रंप के साथ शादी से पहले साल 1971 में इवाना ने अल्फ्रेड विंकमायर से शादी की थी‚ लेकिन तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए।

इवाना और डोनाल्ड ट्रंप का भले ही तलाक हो गया था, लेकिन उनके बीच हमेशा बेहतर संबंध रहे। इवाना और ट्रम्प के तीन बच्चे हैं।

इवाना ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की अपनी मां इवाना के साथ बेहतर बॉन्डिंग रही।

इवाना और ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने मां को याद करते हुए ट्विटर पर इमोशनल मैसेज शेयर किया।

1992 में डोनाल्ड ट्रंप से डिवोर्स के बाद इवाना काफी तनाव से गुजरीं। डिवोर्स के बाद ही दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे भविष्य में कभी पुरुषों को खुद पर हावी नहीं हाेने दूंगी।

वे ज्यादा समय तक सिंगल नहीं रह पाईं और  ट्रंप से डिवोर्स के महज तीन साल बाद ही 1995 में उन्होंने इटली के बिजनेसमैन रिकार्डो माजुचेली से शादी कर ली। लेकिन दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया। 

भले ही इवाना आज हमारे बीच नहीं हैं‚ लेकिन एक बाद जो उनमें शानदार थी‚ वो ये कि उन्होंने अपना जीवन जिंदादिली से जिया। ये बात खुद पूर्व पति डॉनल्ड ट्रंप भी मानते हैं।

All Photo Credit : Getty Images

इसी तरह की अगली रोचक वेब स्टोरी के लिए क्लिक करें। 

Click Here