बर्मिंघम कॉमेनवेल्थ गेम्स में भारत के प्लेयर्स चमक रहे हैं।
विनेश फोगाट ने विमेंस 50 KG वेट कैटेगरी में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया है।
ये भारत के लिए बर्मिंघम गेम्स में 11वां गोल्ड मेडल है। वहीं, कुश्ती में भारत का पांचवां सोना है।
विनेश का ये कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरा गोल्ड है। उन्होंने 2014 और 2018 में भी सोना जीता था।
इससे पहले आज पहलवान रवि दहिया ने भी भारत के लिए 10वां गोल्ड मेडल जीता।
रवि दहिया ने 57 KG वेट कैटेगरी में नाइजीरिया के पहलवान ई वेल्सन को फाइनल मुकाबले में 10-0 से हराया।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु विमेन सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। उन्होंने मलेशिया की जिन वी को 19-21, 21-14, 21-18 से हराया।
सिंधु अपना पहला गेम हार गई थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबला जीता।
All Photo Credit: Getty Images
अगली सटोरी में पढ़िए मच्छर आखिर किन लोगों को ज्यादा काटते हैंॽ
Click Here