बिहार की राजनीति के धुरंधर नीतीश कुमार शह और मात की टाइमिंग जानते हैं
विपक्ष की सरकारें पलटने में माहिर भाजपा बिहार में नीतीश कुमार से हार गई। 9 साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है
6 साल में 7 राज्यों में सेंधमारी की कोशिश कर चुकी भाजपा 4 राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब रही, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार से दो-दो बार मात खा गई।
साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने BJP को लेकर यहां तक कह दिया था, 'हम रहें चाहें या मिट्टी में मिल जाएं लेकिन आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।'
बहराल अब नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली। उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली।
शपथ लेते ही तेजस्वी ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
सूत्रों के मुताबिक तय फॉर्मूले में RJD को 16 मंत्री पद मिले हैं, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बन सकेंगे।
नई कैबिनेट में संभावित मंत्रियों की सूची RJD कोटे से- तेजप्रताप, आलोक कुमार, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर, कुमार, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल...
पटना में बेटे तेजस्वी राजनीति की बिसात शह-मात का खेल खेलते रहे लालू यादव और दिल्ली में सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर दिन भर टीवी पर जमे मौके दर मौके बेटे को गाइड करते रहे।
बिहार में सत्ता परिवर्तन से RJD की वापसी हुई, सबसे ज्यादा नुकसान BJP को हुआ, कांग्रेस ने महाराष्ट्र का हिसाब बिहार में बराबर कर दिया।
All Photo Credit: Getty Images
अगली स्टोरी में पढ़िए CWG-2022 में भारत का कौनसा खिलाड़ी सोने सा चमका